मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी, तूने देखा ही नहीं, मेरी
आँखों में कुछ और भी है
आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए वो लोग जिन्हे हम
ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते
ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ, बड़ी ख़ामोशी से टूट गया, एक “भरोसा” जो तुझ पर था
बर्दाश्त कर लेता हूँ हर दर्द इसी आस के साथ की, खुदा नूर भी
बरसाता है, आज़माइशों के बाद…
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को लोग तो दो दिन में
नाम तक भुला देते हैं
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई, हजारों अपने है फिर भी याद
उसी की आती है…
Hum Me Tu Abhi Bhi Thoda Baki Hai, Aankhon Me Najar Aate Aansoo
Hai, Hoton Pe Teri Hasi Ki Jhanki Hai, Tu Chhod Gaya Dil Tod Gaya, Hum
Jee Rahe Hai Ki… Hum Me Thodi Mohabbat Abhi Baki Hai.
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
The post Heart Break Shayari in Hindi appeared first on LoveSove.com.
0 Comments