खुद से खुद को खोने लगा हूँ
मुझे लगता है मै पागल होने लगा हूँ
बिना वजह हँसते हँसते रोने लगा हूँ
तेरे जाने के बाद से ही पागल होने लगा हूँ
कुछ बातें खास तुझे बता बैठे थे
हम सब कुछ तुझे अपना बना बैठे थे
तूने तोड़ दिया एक झटके में दिल को
हम भरोसा कर दिल तेरे कदमों में बिछा बैठे थे
चले थे साथ मंज़िल की तरफ
तूने बीच रास्ते में अकेला छोड़ दिया
अब तेरे बिन रास्ता भटक रहा हूँ मै
आ कर देख कितना तड़प रहा हूँ मै.
आदत डाल कर अब ना जाओ दूर तुम
दिल उदास है बहुत इसे संभाल लो तुम
तेरे बिना जीने के लिए मान नहीं रहा मुझसे
तेरे बिना मर जायेगा यह बात जान लो तुम
रुक जाओ बस कुछ लम्हों के लिए और
मेरी आखरी इच्छा पूरी करती जाओ
तेरी बाहों में लिप्ट कर दम तोड़ना चाहता हूँ
एक आखरी बार अपनी बाहों में भरती जाओ
अकेला रहना अच्छा लगने लगा है
यह दिल लोगों से डरने लगा है
खुद से बातें कर सकूँ मिलता है
अपनों को भी खुद से दूर करने लगा है
The post Depression Shayari appeared first on LoveSove.com.
0 Comments