छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
मना लेंगे तुझे बड़े प्यार से ऐ जिंदगी…
पता तो चले तू खफा क्यों है…।
गलती
आपकी हो
या मेरी..!!
रिश्ता तो
हमारा है ना..!!
ना जाने रातो से तुम्हारा
क्या वास्ता है…
जो रात होते ही तुम
याद आ जाती है…।
“हर रोज मरना हो तो..एक तरफा मोहब्बत कर लो….।”
“अपने तजुर्बे की आजमाइश की जिद थी, वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।”
शाख से तोड़े हुए फूल ने हंस कर ये कहा, अच्छा होना भी बुरी बात है इस
दुनिया में।
The post Hurt Shayari appeared first on LoveSove.com.
0 Comments