50+ Anniversary Shayari, एनीवर्सरी शायरी हिंदी

शादी जीवन का एक खूबसूरत पहलू है, हर साल हर शादीशुदा जोड़ा सालगिरह का खास दिन प्यार से मनाना चाहता है, जिसे याद करके अपने साथी को अपना प्यार और ढेर सारी खुशियां देने के लिए धन्यवाद देते हैं। क्या आपकी शादी की सालगिरह भी आने वाली है? तो आप भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर को शादी की सालगिरह की शुभकामनायें हमारे द्वारा दी गई Marriage Anniversary Quotes Status In Hindi, हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी शायरी भेज कर उन्हें अपना प्यार जता सकते हैं।

50+ Anniversary Shayari, एनीवर्सरी शायरी हिंदी

Shaadi Ke Salgirah Ke Status lovesove, Anniversary Wishes

मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम।
सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
हैप्पी एनिवर्सरी!

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो

See also:
Best Lines For Mom and Dad
Good Morning Suvichar In Hindi
Birthday Wishes In Hindi
Life Status In Hindi

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

Anniversary Wishes In Hindi

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे.
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनों सदा ख़ुश रहें,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें,यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई
और हार्दिक शुभकामनाये

 

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे
Happy anniversary maa papa

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूँही एक दूसरे से
प्यार करते रहो,आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम
माँगते है, भगवान से यही दुआ!

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
“सालगिरह मुबारक“

ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है आप दोनों
को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें देखो कितनी
प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!

आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल

हैप्पी एनिवर्सरी स्टेटस

Wedding Anniversary Quotes Hindi Lovesove, Anniversary Wishes

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो

Anniversary Lines In Hindi Lovesove, Anniversary Wishes

आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाऐ
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ।

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !

Wedding Anniversary Wishes Shayari Lovesove, Anniversary Wishes

ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे
जिंदगी में कोई गम ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
सपनों की बुलंदियाँ कम ना हो!
सालगिरह मुबारक

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

Hindi Quotes For Marriage Anniversary Lovesove, Anniversary Wishes

donwload image, Anniversary Wishes

खिलते रहे फूल ज़िन्दगी की राह में
चमकती रहे चांद आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले आपको ख़ुशी की बहार
दिल यही दुआ देता है आपको बार-बार।
हैप्पी एनिवर्सरी

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे

आप दोनों की जोड़ी कभी भी ना टूटे,
रब करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूँ ही एक होकर आप इस जिन्दगी को बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों का हक कभी भी ना छूटे!
हैप्पी एनिवर्सरी

आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!

Happy Anniversary In Hindi Images Lovesove, Anniversary Wishes

चाहत हो, खुशी हो, आपके दामन में वफा हो,
महकती हुई एक शाम आपकी सालगिरह हो,
इस दिन की तश्वीर से संवर जाये नजारे,
इस दिन आपके कदमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको
सालगिरह मुबारक!

Best Anniversary Shayari Lovesove, Anniversary Wishes

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं हैप्पी एनिवर्सरी

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!

केवल दो अच्छे और शुद्ध हृदय ही ऐसा स्वर्गीय मिलन बना सकते है। आपके
द्वारा साझा किया गया प्यार आपके दिलों में बढ़ता रहे, ऐसी मेरी परमात्मा
से प्रार्थना है।हैप्पी एनिवर्सरी

Dua karata hu aap dono ke beech mai waisa hi pyar rahe
Jaisa shadi ke pehle din tha.
Aur wo pyar aapke jivan mai hamesha
Khushi aur sneh banaye rakhe.
Happy Anniversary

The post 50+ Anniversary Shayari, एनीवर्सरी शायरी हिंदी appeared first on LoveSove.com.

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status
Close Menu